Face Pack for Oily Skin: गर्मियों में ऑयली स्किन से खराब हो सकती है आपकी खूबसूरती, लगाएं ये फेस पैक
Face Pack for Oily Skin: गर्मी के सीजन में स्किन काफी ज्यादा ऑयली नजर होने लगती है. ऑयली स्किन की वजह से स्किन पर तमाम परेशानियां होने की संभावना बढ़ती है. ऑयली स्किन वालों को एक्ने, पिंपल्स, डार्क सर्कल, पिग्मेंटेशन जैसी परेशानी काफी ज्यादा हो सकती है. इस परेशानी से राहत पाने के लिए आप कुछ आसान से फेस पैक अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इन फेसपैक की मदद से स्किन से ऑयल को कम किया जा सकता है. साथ ही यह स्किन पर निखार लाने में असरदार हो सकता है. (Photo - Freepik)
स्किन से ऑयल को हटाने के लिए खीरे से तैयार फेसपैक को अपने चेहर पर लगाएं. इससे आपको गर्मी में ठंडक का भी एहसास होगा. (Photo - Freepik)
अंडे से तैयार फेसपैक की मदद से आप चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल की परेशानी को दूर कर सकते हैं. (Photo - Freepik)
स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के लिए आप नींबू और एलोवेरा से बना फेसपैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं. साथ ही यह फेसपैक आपकी स्किन को लंबे समय जवां रखने में असरदार हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
ऑयल फ्री स्किन के लिए अपने चेहरे पर मसूर दाल से तैयार फेसपैक लगाएं. मसूर दाल में स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने का गुण होता है. (Photo - Freepik)
मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक के इस्तेमाल से आप ऑयली स्किन की परेशानी को दूर कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को बाहर निकालने में प्रभावी हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
नीम फेसपैक चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने के साथ-साथ बैक्टीरियल और संक्रमण परेशानियों से बचाव कर सकता है. (Photo - Freepik)