क्या गर्मी में चिपचिपी होने लगती है आपकी स्किन? इन नुस्खों से करें इसका इलाज
रोज वॉटर: गर्मी में स्किन को कूल रखने के लिए रोज वॉटर एकदम सही है.इसे दिन में 2-3 बार चेहरे पर छिड़कें. ये स्किन को हाइड्रेट करता है, ओपन पोर्स को टाइट करता है और चिपचिपेपन को दूर करता है.
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक: मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मिनरल्स स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेते हैं. हफ्ते में 2 बार ये पैक लगाने से स्किन साफ़, टाइट और खूबसूरत बनी रहती है.
एलोवेरा जेल: एलोवेरा स्किन को न सिर्फ ठंडक देता है, बल्कि पसीने और गंदगी से होने वाले पिंपल्स को भी रोके रखता है. रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं और सुबह धो लें. स्किन दिनभर फ्रेश और सॉफ्ट रहेगी.
खीरा: खीरा सिर्फ खाने में नहीं, स्किन के लिए भी कमाल का है. इसके रस को कॉटन में लेकर चेहरे पर लगाएं या खीरे के स्लाइस सीधे रखें. ये स्किन को ठंडक देता है, पसीना कम करता है और टैनिंग से भी बचाता है.
नीम का पानी: गर्मी में स्किन पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जिससे पिंपल्स और चिपचिपापन बढ़ता है. नीम के पत्तों को उबालकर उसका पानी ठंडा करें और उससे चेहरा धोएं. ये स्किन को डीप क्लीन करता है और इन्फेक्शन से बचाता है.
बर्फ से मसाज करना: बर्फ से मसाज करने से स्किन की गर्मी दूर होती है, पोर्स टाइट होते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है. ध्यान रखें कि बर्फ सीधे न लगाएं, कपड़े में लपेट कर इस्तेमाल करें.