Anushka Sharma से Deepika Padukone तक, इन एक्ट्रेस से सीखें White Outfit कैरी करने का तरीका
वैसे तो दीपिका पादुकोण पर हर तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं लेकिन इंडियन वियर की बात कुछ और ही है. डिज़ाइनर राहुल मिश्रा की व्हाइट कढ़ाई वाली साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को पोल्की इयररिंग्स, न्यूट्रल मेकअप और स्लीक बन के साथ स्टनिंग रखते हुए स्टाइल किया.
डिज़ाइनर कनिका कपूर के सफेद चिकनकारी लहंगे में आलिया भट्ट काफी स्टनिंग लग रही हैं. सेक्विन वर्क वाले इस खूबसूरत लहंगे को एक्ट्रेस ने मैचिंग दुप्पटे और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था.
अनुष्का शर्मा ने मनीष मल्होत्रा के एक डिज़ाइनर सफेद अनारकली का चुनाव किया था. सूट की बाजू पर पर्ल डिटेलिंग ने इसे और क्लासी बनाया. स्लीक हेयरडू और मैचिंग जूतियों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्टाइल किया.
डिजाइनर रोहित बाल के इस स्टनिंग आउटफिट में दिशा पटानी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. खुले बाल, लाइट मेकअप और ग्लॉसी लिप्स के साथ दिशा ने अपने लुक को पूरा किया.
अगर अनारकली और लहंगे के अलावा आप कुछ और पहनना चाहती हैं तो कंगना रनौत की सफेद मलमल साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी. इस साड़ी को उन्होंने झुमके और नो मेकअप लुक के साथ स्टाइल किया.