Deepika Padukone के पास हैं इस फैशन डिजाइनर की सभी साड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन, ये रहा सबूत
दीपिका के पास साड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है. उनके इस कलेक्शन की एक खास बात यह है कि वो सभी एक ही डिजाइनर की हैं. जानना चाहेंगे आखिर कौन है वो फैशन डिजाइनर, जिनके डिजाइन ने खुद दीपिका को अपना फैन बना लिया है.
डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की साड़ियों की काफी बड़ी फैन लगती हैं. अपने ब्राइडल कलेक्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में खास जगह बना चुके सब्यसाची मुखर्जी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे जाने माने सितारे हैं जो सब्यसाची के कलेक्शन के दीवाने हैं. और इन्हीं में से एक दीपिका पादुकोण भी हैं. सब्यसाची की साड़ियों की खास बात यह होती है कि उनमें न सिर्फ एक रॉयल टच, बल्कि हर ट्रेडिशन की एक खास झलक दिखाई पड़ती है.
अगर गौर किया जाए तो दीपिका ज्यादातर मौकों पर सब्यसाची की साड़ी पहनना पसंद करती हैं. दीपिका के पास सब्यसाची की लगभग हर तरह की साड़ी है. जो कि उन्होंने किसी न किसी मौके पर मीडिया के सामने या सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट की है.
दीपिका पति रणवीर की ही तरह अपने अलग अंदाज के लिए भी खासी फेमस हैं. बीते दिनों नियॉन येलो कलर की रफल साड़ी में दीपिका ने फैंस का ध्यान खींचा था. सोशल मीडिया पर चंद घंटों में ही दीपिका को ढेरों लाइक मिल गए थे.
दीपिका की इस रेड फ्लोरल साड़ी ने भी इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया था. लड़कियां बाजारों में दीपिका जैसी रेड फ्लोरल साड़ी ढूंढती नजर आ रही थीं.