Cleaning Tips: महंगी ड्रेस को करना चाहते हैं आसानी से साफ, इन आसान स्टेप्स को अपनाएं
ABP Live | 22 Nov 2021 12:25 PM (IST)
1
जब भी आप किसी महंगे डिजाइनर कपड़ों को ड्राई क्लीन (Dry clean) करने के लिए घर पर साफ करते हैं तो इस पर लाइट सोप का ही प्रयोग करें. (PC: Freepik)
2
कपड़े धोते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि पानी ठंडा होना चाहिए. गर्म पानी से कपड़े खराब हो सकते हैं. (PC: Freepik)
3
अगर कपड़ों पर जिद्दी दाग लग गए हैं तो इसे हटाने के लिए प्रोटीन स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. (PC: Freepik)
4
ध्यान रखें कि कपड़ों को साफ करते समय ब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. इससे कपड़े खराब हो जाएंगे. (PC: Freepik)
5
कपड़ों को वॉशिंग मशीन में साफ करने के बजाए हाथों से साफ करें. इससे कपड़े पहली धुलाई में ही खराब हो जाएंगे. (PC: Freepik)