सीने में होने वाले दर्द इन 5 बीमारियों का हो सकता है कारण
सीने का दर्द कई प्रकार की बीमारियों से हो सकता है.इनमें से कुछ बहुत ही गंभीर हो सकती हैं और समय रहते इलाज नहीं कराने से जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. इसलिए, अगर आपको कभी भी सीने में दर्द हो तो उसे हल्के में ना लें.
जब हार्ट अटैक आता है तो सीने के बीचोंबीच या दाहिनी ओर अचानक से बहुत तीव्र दर्द होने लगता है. कभी-कभी यह दर्द बाएं हिस्से में भी हो सकता है. यह एक दबाव जैसा या जकड़न जैसा दर्द होता है जो कई मिनटों से लेकर कई घंटों तक रह सकता है.
पैनिक अटैक की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है. इस समस्या में सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.पैनिक अटैक किसी भी वक्त आ सकती है.इस कंडिशन में भी जरूरी है कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
पेट से संबंधित समस्याएं जैसे एसिडिटी, अल्सर और गैस भी सीने में दर्द का कारण बन सकती हैं.
कुछ आम फेफड़ों की बीमारियां जिनमें सीने में दर्द हो सकता है वो हैं - निमोनिया, ब्रॉनकाइटिस, प्लूरिसी, फेफड़ों का कैंसर आदि.