Ladki एक Looks अनेक: बहन Shilpa Shetty से स्टाइल में बिल्कुल कम नहीं हैं Shamita Shetty, यकीन न हो तो देखें तस्वीरें
व्हाइट कलर की इस खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस में शमिता शेट्टी का स्टाइलिश अंदाज़ देखकर आप भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे. सॉफ्ट मेकअप उनके लुक को और शानदार बना रहा था.
शमिता ने ब्लू डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्लश पिंक कलर का स्वैटर स्टाइल टॉप पहना था जिसमें वो बहुत अच्छी लग रही थीं. स्नीकर्स की जोड़ी के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया था.
इस प्रिंटेड थाई-हाई स्लिट ड्रेस में शमिता शेट्टी बहुत ही प्यारी लग रही थीं. इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि स्टाइल के मामले में वो अपनी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को कड़ी टक्कर देती हैं.
शमिता ने एक ब्लू कलर की नी-लेंथ सीक्वेंस ड्रेस पहनी थी. इस फुल स्लीव ड्रेस को एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक और स्ट्रेपी हील्स के साथ कैरी किया था.
किसी भी कैज़ुअल आउटिंग के लिए आप भी शमिता की तरह एक व्हाइट मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं और परफेक्ट दिख सकती हैं.