Tourist Places: सितंबर में बना लें घूमने का प्लान, यहां रहता है सबसे अच्छा मौसम
इस महीने यानि सितंबर में आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये काफी अच्छा मौसम है. बारिश की हल्की फुहारों के बीच घूमने के लिए ये महीना टूरिस्ट को काफी पसंद होता है. अगर आप चाहें तो सिंतबर में इन जगहों पर घूमकर आ सकते हैं.
फ्लॉवर वैली: अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो आप उत्तराखंड में फ्लॉवर वैली घूमने जा सकते हैं. ये एक बेहद खूबसूरत नेशनल पार्क है जहां आपको एक से एक शानदार फूल देखने को मिलेंगे. अक्टूबर में ये जगह बंद हो जाती है.
माउंट आबू- सितंबर में राजस्थान का माउंट आबू भी बहुत खूबसूरत लगता है. यहां नक्की लेक से लेकर सन सैट पाइंट और कई मंदिर ऐसे हैं जो देखने लायक हैं. यहां की खूबसूरती आपको पसंद आएगी.
श्रीनगर- धरती का स्वर्ग यानि श्रीनगर की वादियां सितंबर महीने में बहुत आकर्षक लगती हैं. इस महीने में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. यहां के ऊंचे पहाड़, खूबसूरत घाटी, और झील देखने लायक हैं.
श्रीनगर- धरती का स्वर्ग यानि श्रीनगर की वादियां सितंबर महीने में बहुत आकर्षक लगती हैं. इस महीने में यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. यहां के ऊंचे पहाड़, खूबसूरत घाटी, और झील देखने लायक हैं.
उदयपुर- सिंतबर का महीना राजस्थान के उदयपुर शहर को घूमने के लिए भी अच्छा है. झीलों के शहर उदयपुर में आप बोटिंग से लेकर क्राफ्ट तक कई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां सिटी पैलेस, फोक म्यूजियम, विटेंज कार म्यूजियम जैसी देखने वाली चीजें हैं.