Mumbai Hill Station: मुंबई के पास हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, एक बार घूम आएंगे तो आने का दिल नहीं करेगा
मुंबई के आसपास ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जहां की खूबसूरत देख आपका आने का मन नहीं करेगा. बारिश और ठंड में ये हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. आप इन शानदार जगहों पर जरूर घूमकर आएं.
इगतपुरी हिल- महाराष्ट्र के नासिक जिले में ये काफी फेमस हिल स्टेशन है. मुंबई से 120 किलोमीटर दूर इस हिल स्टेशन में आपको कई वॉटरफॉल, इगतपुरी किला, मंदिर और डैम देखने को मिलेंगे.
लोनावला- मुंबई से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर लोनावला है जो बारिश के बाद बहुत सुंदर दिखने लगता है. प्राकृतिक हरियाली के बीच जगह-जगह वाटरफॉल यहां की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. आपको यहां जरूर घूमने जाना चाहिए.
खंडाला- लोनावला से थोड़ी ही दूरी पर खंडाला है. जहां आपको शानदार व्यू, हरियाली और खूबसूरत घाटी देखने तो मिलेगी. यहां आप नेचर के बीच मराठी खाने-पीने की चीजों को इंजॉय कर सकते हैं.
माथेरान हिल- मुंबई से करीब 85 किलोमीटर आप माथेरान हिल स्टेशन भी घूमकर आ सकते हैं. ये एशिया का एकमात्र ऑटोमोबाइल फ्री डेस्टिनेशन है. यहां की प्रकृति और खूबसूरती आपको सुकूंन देगी.
मालशेज घाट- मुंबई से 125 किलोमीटर दूर मालशेज घाट है, जो बाइकर्स का पसंदीदा प्लेस है. यहां बारिश के बाद आपको खूबसूरत वाटरफॉल देखने को मिलेंगे. यहां से थोड़ी दूर एक डैम भी है.