Waxing Benefits: वैक्सिंग कराने से स्किन होती है सॉफ्ट और मुलायम, जानें फायदे और साइड-इफेक्ट्स
शरीर पर अनचाहे बाल काफी भद्दे लगते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए कई महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती हैं. वैक्सिंग के बारे में सही जानकारी न होने की वजह से कई लोगों को इसके नुकसान झेलने पड़ते हैं. आज हम इस लेख में वैक्सिंग के फायदे और कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं वैक्सिंग कराने से होने वाले फायदे और नुकसान क्या हैं? (Photo - Freepik)
वैक्सिंग कराने से आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार हो सकती है. खासतौर पर कोल्ड वैक्स स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में असरदार हो सकता है. (Photo - Freepik)
वैक्सिंग कराने से आपके अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होती है. हालांकि, सभी तरह की वैक्सिंग से इस तरह का रिजल्ट मिले, यह जरूरी नहीं होता है. (Photo - Freepik)
वैक्सिंग कराने से आपकी स्किन से छोटे बाल जड़ से खत्म हो जाते हैं, जिससे वे दोबारा ग्रोथ नहीं करते हैं. (Photo - Freepik)
वैक्सिंग कराने से आपको काफी ज्यादा दर्द हो सकता है. क्योंकि इसमें स्ट्रिप की मदद से बालों को खिंचा जाता है. (Photo - Freepik)
वैक्सिंग कराने से कुछ महिलाओं की स्किन पर एलर्जी की परेशानी हो सकती है. (Photo - Freepik)
स्किन की लोच खराब हो सकती है, जिससे स्किन पर झुर्रियां जल्दी आने की संभावना होती है. (Photo - Freepik)