गर्मियों में फ्रिज के पानी से चेहरा धोना कितना फायदेमंद, पूरा दिन फ्रेश महसूस करेंगी
स्किन को देता है इंस्टेंट फ्रेशनेस: फ्रिज के ठंडे पानी से चेहरा धोने से त्वचा तुरंत तरोताजा महसूस करती है. यह चेहरे की गर्मी और थकान को पलभर में दूर कर देता है, जिससे आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं.
पसीने और ऑयल को करता है कंट्रोल: गर्मियों में चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल और पसीना स्किन को चिपचिपा बना देते हैं. ठंडे पानी से चेहरा धोने से स्किन के पोर्स सिकुड़ते हैं, जिससे ऑयल और पसीना कम निकलता है.
स्किन के पोर्स को करता है टाइट: फ्रिज का ठंडा पानी स्किन के खुले पोर्स को टाइट करता है. इससे धूल और गंदगी के जमा होने की संभावना घट जाती है, जिससे पिंपल्स और ब्रेकआउट कम होते हैं.
सूजन और रेडनेस करता है कम: सुबह-सुबह चेहरा सूजा हुआ लगता है? फ्रिज के पानी से चेहरा धोएं. ये ठंडक सूजन और रेडनेस को कम करने में बेहद कारगर होती है, खासकर आंखों के नीचे.
स्किन को देता है ग्लो: ठंडा पानी स्किन की सतह पर ब्लड सर्कुलेशन को एक्टिव करता है, जिससे स्किन में नैचुरल ग्लो आता है और चेहरा हेल्दी दिखता है.
मेकअप से पहले स्किन केयर: मेकअप लगाने से पहले फ्रिज के ठंडे पानी से चेहरा धोने से स्किन स्मूद होती है और पोर्स टाइट हो जाते हैं, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है और फ्रेश दिखता है.