मुहांसों से पाना है छुटकारा तो जानें कैसे करें कच्चा प्याज का चेहरे पर इस्तेमाल
कच्चा प्याज मुहांसों और त्वचा की समस्याओं को दूर करने में भी मददगार है. इसमें सल्फर यौगिक पाया जाता है जो मुहांसों को सूखाने में मदद करता है.
यह त्वचा को साफ और मुलायम बनाए रखता है. कच्चे प्याज में क्वर्सेटिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. यह मुहांसों, दाग-धब्बों और सूजन को कम करने में मददगार है.
प्याज का रस: सबसे सरल तरीका है प्याज को पीसकर इसका रस निकालना. इस रस को सीधे मुंहासों पर लगाने से इसके एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों की सूजन और लालिमा को कम कर सकते हैं.
प्याज और शहद का मास्क: शहद के साथ प्याज का मिश्रण एक प्रभावी फेस मास्क बनाता है. शहद की मॉइस्चराइजिंग और एंटीसेप्टिक गुणवत्ता के साथ, यह मास्क मुंहासों को कम करने के साथ-साथ त्वचा को नर्म और मुलायम भी बनाता है.
प्याज का पेस्ट: प्याज को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसे सीधे मुंहासों पर लगाएं. इसे कुछ मिनटों के लिए लगाकर रखने के बाद धो लें.