फैशन के चक्कर में लगा रहें हैं कलरफुल लेंस तो जान लें इसका नुकसान
एबीपी लाइव | 12 Mar 2024 09:02 PM (IST)
1
संक्रमण का खतरा: अनुचित सफाई और रख-रखाव से कलरफुल लेंस आंखों में संक्रमण जैसे केराटाइटिस का कारण बन सकते हैं.
2
ऑक्सीजन की कमी: कुछ कॉन्टैक्ट लेंस आंखों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचाते, जिससे आंखों की सतह पर ऑक्सीजन की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न होती हैं.
3
दृष्टि में परिवर्तन: गलत फिट या खराब गुणवत्ता वाले लेंस दृष्टि में अस्थायी या स्थायी परिवर्तन कर सकते हैं.
4
आंखों में जलन और असहजता: लंबे समय तक लेंस पहनने से आंखों में जलन, लालिमा, और सूखापन महसूस हो सकता है.
5
एलर्जिक प्रतिक्रिया: कुछ लोगों को कलरफुल लेंस के कुछ घटकों से एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती है, जिससे आंखों में अधिक परेशानी होती है.