झड़ते और पतले बालों से हैं परेशान? ये 6 तरीके लाएंगे नई जान
गर्म तेल से करें मसाज: हर हफ्ते दो बार नारियल, बादाम या अरंडी के तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प की मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, जिससे बाल झड़ना कम होता है.
आंवला: ताजा आंवले का रस या उसका पाउडर बालों में लगाने से बाल मज़बूत होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन C कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और बालों की ग्रोथ को तेज करता है.
प्याज का रस: प्याज का रस स्कैल्प पर लगाने से बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं. इसमें सल्फर पाया जाता है, जो हेयर फॉलिकल्स को फिर से एक्टिव करता है और नई ग्रोथ को बढ़ावा देता है.
दही और शहद का हेयर पैक: दही में मौजूद प्रोटीन और शहद का मॉइश्चर, दोनों मिलकर बालों को अंदर से पोषण देते हैं. इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं, बाल सॉफ्ट, घने और शाइनी नजर आएंगे.
तनाव कम करें: बालों का झड़ना सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी होता है. तनाव हार्मोन बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं. मेडिटेशन, योग और अच्छी नींद आपके बालों को हेल्दी बनाए रखती है.
सही डाइट लेना: प्रोटीन, आयरन, बायोटिन और विटामिन E से भरपूर भोजन (जैसे अंडा, अंकुरित अनाज, सूखे मेवे, पालक आदि) रोज खाएं. इससे बालों को अंदर से ताक़त मिलती है और झड़ना रुकता है.