गर्मियों में ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए पिएं ये 7 तरह के ड्रिंक्स, त्वचा दिखेगी ग्लोइंग और हाइड्रेटेड
एलोवेरा जूस- एलोवेरा सिर्फ सनबर्न के लिए ही नहीं है बल्कि ड्राई स्किन के लिए भी एक शानदार उपाय है. एलोवेरा जूस विटामिन, खनिज और अमीनो एसिड से भरपूर होता है, जो स्किन और बॉडी दोनों के लिए फायदेमंद है.
खीरे का पानी- पुदीना मिला हुआ खीरे का पानी गर्मियों में दिनों में रोजाना पीना चाहिए. खीरा हाइड्रेटिंग है, और पुदीना ताजगी देता है. यह त्वचा को नम बनाता है और अंदर से बॉडी को साफ करता है.
नारियल पानी- ग्लोइंग, हाइड्रेटेड और सॉफ्ट स्किन पाने में नारियल पानी भी एक लाजवाब विकल्प है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, यह डायबेटिक लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.
गर्म नींबू पानी- गर्म पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करने और स्किन को हाइ़ड्रेटेड रखने का एक बेहतरीन तरीका है. नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है. इससे स्किन को प्राकृतिक चमक मिलती है. गर्म पानी डाइजेशन को भी सुधारता है.
ग्रीन टी- ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट का एक पावरहाउस है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन के लिए चमत्कारी रूप से काम करते हैं. ये न केवल स्किन में पीएच लेवल को बढ़ाता है बल्कि फ्री रैडिकल्स को दूर रखने में भी मदद करता है.
पानी- सभी को पता है कि पानी भगवान का दिया एक अमृत है, फिर भी लोग अक्सर इसे नज़रअंदाज़ करते हैं और भरपूर मात्रा में पीते हैं. यह शरीर के साथ-साथ त्वचा को हाइड्रेटेड रखने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है.