Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन जरुर करें इन मंत्रों का जाप, बन जाएंगे बिगड़े काम
साल 2024 में महाशिवरात्रि का महापर्व 8 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन शिव जी पूजा का विधान है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा के साथ-साथ उनके मंत्रों का जाप करने से आप मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
आइये जानते हैं उन महत्वपूर्ण मंत्रों के बारे में जो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अभिषेक करते समय बोले जाने चाहिए. इन मंत्रों के जाप से आप शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं.
भोलेनाथ के इस मंत्र का अर्थ है, हम भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिनके तीन नेत्र हैं, जो सुगंधित हैं और हमारा पोषण करते हैं. जैसे फल शाखा के बंधन से मुक्त हो जाता है वैसे ही हम भी मृत्यु और नश्वरता से मुक्त हो जाएं.
अर्थात- मैं भगवान शिव को नमन करता हूं। हे महादेव, मुझे बुद्धि दो और भगवान रूद्र मेरे मन को रोशन करें.
ॐ नमः शिवाय का अर्थ है, मैं शिव को नमन करता हूं या शिव को प्रणाम. यह मंत्र हज़ारों साल पुराना है और इसका उल्लेख वेदों में मिलता है.
हम भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिनके तीन नेत्र हैं, जो हर श्वास में जीवन शक्ति का संचार करते हैं और पूरे जगत का पालन-पोषण करते हैं.
इसका अर्थ है- 'दुग्ध सागर मंथन के समय जन्म'. यह मंत्र उन चुनिंदा बीज ध्वनियों से बना है जो चंद्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं.