बारिश के पानी से स्किन हो सकती है खराब, इन 6 तरीकों से त्वचा को रखें बरसात में सुरक्षित
भीगने के बाद चेहरा और शरीर अच्छे से धोएं: अगर आप बारिश में भीग जाएं, तो घर पहुंचते ही गुनगुने पानी से चेहरा और शरीर अच्छे से धोएं. इससे स्किन पर जमा बैक्टीरिया और प्रदूषक निकल जाते हैं और एलर्जी का खतरा कम होता है.
मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें: मॉनसून में पसीना और नमी बढ़ जाती है, जिससे स्किन ऑयली लगने लगती है. ऐसे में ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र इस्तेमाल करें, जो स्किन को हाइड्रेट भी रखे.
सही फेस वॉश का चुनाव करें: ऑयली स्किन वालों को सैलिसिलिक एसिड वाला फेसवॉश और ड्राई स्किन वालों को हाइड्रेटिंग फेसवॉश इस्तेमाल करना चाहिए. गलत प्रोडक्ट स्किन को परेशान कर सकता है.
स्क्रबिंग से बचें: बारिश के मौसम में स्किन पहले से ही संवेदनशील होती है. ऐसे में स्क्रब करने से रैशेज़ और रेडनेस हो सकती है.
सनस्क्रीन मत छोड़िए: मॉनसून में भी UV किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. वॉटर-रेसिस्टेंट, SPF 30 या उससे ऊपर का सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
बारिश में भीगने से पहले तेल: अगर आपका बारिश में भीगने का मन है तो नारियल तेल लगाकर जाएं. इससे आपकी स्किन बची रहेगी.