Face Serum: इन चीजों का इस्तेमाल कर आप भी घर पर बना सकते हैं फेस सिरम...
एबीपी लाइव | 16 Jun 2024 04:01 PM (IST)
1
अधिकतर लड़कियां त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट से महंगे महंगे फेस सीरम खरीद कर लाती है.
2
अब आपको इन महंगे फेस सीरम खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इन चीजों का इस्तेमाल कर घर पर ही फेस सीरम बना सकते हैं.
3
आप विटामिन सी कैप्सूल से पाउडर निकाल कर उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक बॉटल में भर लें, फिर इसे रोजाना अपने फेस पर लगाएं.
4
ग्रीन टी बैग को 5 मिनट तक गर्म पानी में रखें, पानी ठंडा होने पर उसमें एलोवेरा जेल मिला ले और एक बोतल में भर कर रोजाना इसे चेहरे पर लगाएं.
5
एलोवेरा जेल में दो चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच बादाम तेल डाल दें, इसे एक बोतल में भरकर रोजाना चेहरे पर लगाएं.
6
घर बने इन फेस सीरम को आप सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.