Alovera for Glowing Skin: एलोवेरा से स्किन पर पाएं कोरियन लड़कियों जैसा नुखार, बस जान से लगाने का सही तरीका
एलोवेरा जेल नाइट क्रीम: रात को सोने से पहले फ्रेश एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह आपकी स्किन को ओवरनाइट रिपेयर करके मॉर्निंग ग्लो देगा.
टैन रिमूवर पैक: एलोवेरा जेल में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे और हाथों पर लगाएं. यह टैन हटाकर स्किन को ब्राइट बनाता है.
पिंपल्स से राहत: पिंपल्स पर डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए एलोवेरा जेल को हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर लगाएं. यह स्किन को हील करता है और दाग-धब्बे भी हल्के करता है.
हाइड्रेशन मास्क: एलोवेरा जेल में शहद और खीरे का रस मिलाकर लगाए. यह ड्राई स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और कोरियन-स्टाइल ड्यूई लुक देता है.
डार्क सर्कल्स हटाए: रोज रात को आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाए. यह ठंडक देकर डार्क सर्कल्स को हल्का करता है और आंखों को फ्रेश लुक देता है.
इंस्टेंट ग्लो सीरम: एलोवेरा जेल में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर फ्रिज में स्टोर करें. इसे रोज टोनर की तरह इस्तेमाल करने से इंस्टेंट फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो मिलेगा.
मेकअप प्राइमर: मेकअप से पहले एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से स्किन स्मूद हो जाती है और मेकअप लंबे समय तक टिकता है.