मेकअप करने से पहले अपनाएं ये टिप्स, वरना खराब हो जाएगा पूरा लुक
चेहरे को अच्छे से साफ करें: मेकअप से पहले चेहरा पूरी तरह से साफ होना चाहिए ताकि डस्ट, ऑयल और पसीने की परत फाउंडेशन को खराब न करे. माइल्ड फेसवॉश या क्लेंजर से चेहरा धोएं और टॉवल से हल्के हाथों से सुखाएं.
टोनर लगाना न भूलें: क्यों जरूरी है: टोनर स्किन को फ्रेश बनाता है और ओपन पोर्स को टाइट करता है जिससे मेकअप स्मूद बैठता है. कॉटन पैड में टोनर लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं.
मॉइस्चराइजर है सबसे जरूरी स्टेप: मॉइस्चराइज़र स्किन को हाइड्रेट रखता है जिससे फाउंडेशन पैच नहीं होता और मेकअप क्रैक नहीं करता. अपनी स्किन टाइप के अनुसार हल्का और ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र चुनें और पूरे चेहरे पर लगाएं.
प्राइमर लगाना न भूलें: क्यों जरूरी है: प्राइमर स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है. मटर के दाने जितना प्राइमर लें और खासकर नाक, माथे और ठोड़ी पर लगाएं.
होंठों की तैयारी भी है जरूरी: ड्राई और फटे होंठ पर लिपस्टिक खराब दिखती है और टिकती भी नहीं. लिप बाम लगाएं या स्क्रब से होंठों को एक्सफोलिएट करें और फिर मॉइस्चराइज करें.
आईलिड्स को भी करें प्रेप : बिना प्रेप किए आईशैडो लाइनिंग फैल सकती है और क्रीज़ बन सकती है. आईलिड्स पर हल्का प्राइमर या कंसीलर लगाएं, ताकि कलर पॉप करे और लंबे समय तक बना रहे.