अपनी बहन या फ्रेंड का मेकअप इस्तेमाल करती हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक
एबीपी लाइव | 17 Oct 2024 06:21 PM (IST)
1
बैक्टीरिया:मेकअप प्रोडक्ट में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं. खासकर अगर उन्हें बिना ढके या खुला छोड़ दिया जाए.
2
आंखें: मस्कारा, आईलाइनर और काजल जैसे आई मेकअप उत्पादों को साझा करने से आंखों में संक्रमण हो सकता है. बैक्टीरिया कॉन्टैक्ट लेंस से भी चिपक सकते हैं और फंस सकते हैं.
3
होंठ: लिपस्टिक या लिप कलर साझा करने से वायरस फैल सकते हैं जिससे कोल्ड सोर हो सकता है.
4
ब्रश और एप्लायर: यह जानना मुश्किल है कि किसी और के ब्रश और एप्लायर कितने साफ हैं. मेकअप साझा करने के बजाय, आपको अपने खुद के मेकअप उत्पादों और उपकरणों में निवेश करना चाहिए.