पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के आसान उपाय, जानें स्किन केयर के जरूरी टिप्स
चेहरे पर पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स अक्सर गंदगी, धूल और अतिरिक्त तेल जमा होने की वजह से आते हैं. इसलिए अपने चेहरे को रोजाना साफ रखना बहुत जरूरी है. दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से धोएं. सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नेचुरल फेस वॉश का यूज करें. केमिकल युक्त फेस वॉश आपकी त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे आपकी स्किन की सफाई बनी रहती है और पिंपल्स बनने की संभावना कम होती है.
नीम और हल्दी प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. ये पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स को कम करने में बहुत मददगार हैं. नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट बाद धो लें. हल्दी और दूध को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. ये दोनों उपाय चेहरे की स्किन को साफ और फ्रेश बनाने में मदद करते हैं.
पानी पीना सिर्फ शरीर के लिए नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत जरूरी है. रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी पीने की कोशिश करें. पानी पीने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं. इससे पिंपल्स और दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है.
आप जो खाते हैं उसका असर सीधे आपकी स्किन पर पड़ता है. जंक फूड और तेलीय चीजों का सेवन पिंपल्स बढ़ा सकता है. ताजे फल, हरी सब्जियां, और ऐसे खाने जिनमें विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स हों, त्वचा के लिए बहुत अच्छे हैं. हेल्दी डाइट से ना सिर्फ पिंपल्स कम होते हैं, बल्कि त्वचा भी चमकदार बनती है.
पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है घर पर फेस मास्क बनाना और स्किन को एक्सफोलिएट करना है. ओटमील, दही और शहद को मिक्स करके फेस मास्क बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट के बाद धो लें. फेस को धोते समय हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि डेड स्किन सेल्स हट जाएं और स्किन फ्रेश दिखे. हफ्ते में 2–3 बार यह उपाय करने से आपकी त्वचा साफ, हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी.