क्या आप बालों में धड़ल्ले से लगा रहे हैं काली मेहंदी? तो जान लीजिए पहले इसके नुकसान
स्कैल्प एलर्जी और खुजली: काली मेहंदी में मौजूद PPD (पैराफेनिलीनडायमीन) केमिकल से स्कैल्प पर एलर्जी हो सकती है. खुजली, लालपन और जलन जैसे लक्षण आम हैं.
बालों का झड़ना: लगातार काली मेहंदी का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है. नतीजतन बाल कमजोर होकर टूटने और झड़ने लगते हैं.
स्किन पर दाग-धब्बे: अगर मेहंदी लगाने के दौरान यह माथे, कान या गर्दन की स्किन पर लग जाए, तो स्किन पर काले धब्बे और रैशेज हो सकते हैं.
बालों की प्राकृतिक चमक खोना: काली मेहंदी के केमिकल्स बालों की नैचुरल नमी और चमक खींच लेते हैं. कुछ ही समय में बाल रूखे, बेजान दिखने लगते हैं.
समय से पहले सफेद होना: काली मेहंदी में मौजूद हार्श केमिकल्स बालों के प्राकृतिक पिगमेंट को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं.
आंखों और सांस की परेशानी: मेहंदी की तेज़ गंध और केमिकल्स से कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
लंबे समय में कैंसर का खतरा: कई स्टडीज में पाया गया है कि हेयर डाई और केमिकल युक्त काली मेहंदी का अधिक इस्तेमाल लंबे समय में कैंसर का रिस्क बढ़ा सकता है.