सोने से पहले चेहरे पर लगाएं घी, इन 6 परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
ड्राई स्किन से छुटकारा: चेहरे पर घी लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है. खासकर सर्दियों में यह नेचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है और स्किन को मुलायम बनाए रखता है.
झुर्रियों और फाइन लाइन्स में कमी: घी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो स्किन को टाइट और हेल्दी रखते हैं. रोज रात को घी लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या कम हो सकती है.
पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों से राहत: घी चेहरे की डलनेस और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है. नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन ब्राइट और क्लियर दिखने लगती है.
नेचुरल ग्लो पाने का आसान तरीका: अगर चेहरा फीका और बेजान दिख रहा है तो घी लगाने से स्किन में नैचुरल ग्लो आता है. यह अंदर से पोषण देकर स्किन को हेल्दी बनाता है.
होंठों की ड्राईनेस का इलाज: घी सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि होंठों के लिए भी बेहतरीन है. सोने से पहले होंठों पर घी लगाने से ड्राईनेस और क्रैक्ड लिप्स की समस्या खत्म हो जाती है.
डार्क सर्कल्स को कम करने में मददगार: घी की मसाज आंखों के आसपास की त्वचा को रिलैक्स करती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है. इससे डार्क सर्कल्स और सूजन धीरे-धीरे कम हो सकती है.