सुबह उठते ही चेहरे पर लगा लें ये 6 चीजें, स्किन हो जाएंगी मुलायम और चमकदार
खीरे का रस: सुबह-सुबह खीरे का ठंडा रस चेहरे पर लगाने से स्किन तुरंत फ्रेश और शांत हो जाती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और सूजन कम करते हैं.
शहद: शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को बैक्टीरिया से बचाते हैं और उसे डीपली हाइड्रेट करते हैं. सुबह उठकर चेहरे पर शहद लगाएं और 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
बर्फ: अगर आप पफी फेस या डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो सुबह उठते ही चेहरे पर बर्फ मलना कमाल कर सकता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन तुरंत टाइट हो जाती है.
गुलाब जल: गुलाब जल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर सुबह-सुबह चेहरे पर छिड़कने से स्किन न सिर्फ ताजगी महसूस करती है, बल्कि पीएच बैलेंस भी बना रहता है.
कच्चा दूध: कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. सुबह चेहरे पर रूई से दूध लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ उसे रिपेयर भी करता है. सुबह-सुबह एलोवेरा जेल हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें.