सेहत ही नहीं चुकंदर में छिपा है आपकी खूबसूरती का भी खज़ाना, इसके छिलके का फेस पैक लगाएंगे तो चांद सा निखर जाएगा चेहरा
वेडिंग सीजन दस्तक देने वाला है. जाहिर है भाई बहन या फिर दोस्त की शादी की तैयारी के बीच आपने भी अपने ड्रेसेस और लुक फाइनल कर लिया होगा. लेकिन दौड़ भाग में तुलसी आपकी बेजान त्वचा का क्या. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ग्लोइंग स्किन पाने का एक होममेड और जादुई तरीका.
आपको चाहिए कि आप नैचुरल चीजों से बना फेस पैक (face pack )लगाए ताकि आपकी स्किन भी निखर जाए और उसे कोई नुकसान भी ना हो. ऐसे में आप चुकंदर के छिलकों से बना फेस पैक यूज कर सकती है.
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि जिस तरह चुकंदर खाने से शरीर में आयरन की कमी पूरी हो जाती है, उसी प्रकार चुकंदर के छिलकों के इस्तेमाल से स्किन में गुलाबी निखार आता है औऱ चेहरे के दाग धब्बे औऱ मुंहासे गायब हो जाते हैं.
चुकंदर के छिलके में ढेर सारे एंटी ऑक्सिडेंट पाए जाते हैं और इसमें मौजूद विटामिन ए, सी और के भी त्वचा को हेल्दी रखने में काफी मददगार साबित होते हैं.
चुकंदर के छिलकों का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले इसके मोटे मोटे छिलके उतार लीजिए. इन छिलकों को मिक्सी में पीस लीजिए औऱ इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर मिक्स कर लीजिए.
इसे कुछ देर रखा रहने दें. इसके बाद इसमें जरा सा शहद और जरा सा गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. आधा घंटा सूखने के बाद सादा पानी से चेहरा धो लीजिए.
इससे आपका चेहरा चमक उठेगा और चेहरे पर जबरदस्त निखार आ जाएगा.