Ank Jyotish: कैसे होते हैं 9 अंक वाले, जानें अंक गणित से इस अंक की विशेषताएं
एबीपी लाइव | 09 Dec 2023 07:35 AM (IST)
1
जिन लोगों का जन्म 9 तारीख को होता है, या जिन लोगों का अंक गणित 9 होता है, उनका मूलांक 9 होता है. जैसे 9, 18, 27. ऐसे लोग बहुत सहासी होते हैं. इस मूलांक के लोगों पर मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है.
2
9 अंक वाले बहुत खुश मिजाज के होते हैं. इनको हंसी मजाक करना बहुत पसंद होता है. इन्हें हंसी-मजाकर करना बहुत पंसद होता है.
3
इस अंक के लोगों को अनुशासन बहुत प्रिय बहुत है. जिस काम को करने की ठान लेते है, उस काम को करके पूरा छोड़ते हैं.
4
9 अंक वाले किसी भी समस्या से पीछे नहीं हटते, बल्कि उसका समाधा खोजने का प्रयास करते हैं.
5
9 अंक वाले अपने लोग अपने दोस्तों में बहुत प्रिय होते हैं. लेकिन 9 अंक वालों को गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है.