Homemade Kajal : घर पर एलोवेरा से तैयार करें हर्बल, आंखों की बढ़ेगी नैचुरल खूबसूरती
घर पर आप कई तरह से काजल तैयार कर सकते हैं. नीम से लेकर एलोवेरा तक के इस्तेमाल से घर पर काजल तैयार किया जा सकता है. इस खबर में हम आपको एलोवेरा से काजल बनाने की विधि बताएं. आइए जानते हैं घर पर एलोवेरा से काजल बनाने की विधि- (Photo - Freepik)
एलोवेरा काजल बनाने के लिए थोड़ा सा एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल लें. (Photo - Freepik)
अब एक बड़ा सा दीपक लें. इसमें कैस्टर ऑयल डालें। (Photo - Freepik)
अब इस दीपक को दो कपों के बीच में रखें और एक प्लेट में एलोवरा जेल डालें। (Photo - Freepik)
इस प्लेट को दोनों कपों का सहारा देकर ऊपर रखें. अब दीपक में बत्ती डाल इसे जलाएं। रात भर के लिए इसे जलने के लिए छोड़ दें। (Photo - Freepik)
सुबह इस प्लेट में जले हुए एलोवेरा के कार्बन को चाकू की मदद से निकाल लें. अब इसे एक डिबिया में बंद करके रख लें। (Photo - Freepik)
लीजिए आपका काजल तैयार है. जरूरत पड़ने पर आप इस काजल का इस्तेमाल करें। (Photo - Freepik)