ड्रिंक में मिला दें बस ये एक चीज, शराब की बदबू–कड़वाहट दोनों आउट! पाचन शक्ति भी बढ़ेगी
नींबू का रस शराब की तीखी कड़वाहट को कम करता है. शराब पीते समय जो तेज पन महसूस होता है, वह कम हो जाता है और ड्रिंक बैलेंसड रूप से स्मूथ लगती है.
नींबू में मौजूद नेचुरल स्मेल और ताजगी भरी खटास सांसों की बदबू को दबाने में मदद करती है. कई लोग बताते हैं कि पीने के बाद आने वाली भारी बदबू नींबू की वजह से काफी कम महसूस होती है.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नींबू और नमक का मिश्रण शरीर को थोड़ा राहत देता है, जिससे अगली सुबह आने वाली सिरदर्द, थकान और प्यास जैसी दिक्कतें कम हो सकती हैं. हालांकि यह कोई मेडिकल इलाज नहीं है. लेकिन लोग इसे घरेलू उपाय की तरह इस्तेमाल करते हैं.
शराब पीने से शरीर का पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स कम हो जाते हैं. नमक ड्रिंक में डालने से शरीर में सोडियम की कमी कुछ हद तक संतुलित रहती है, जिससे कमजोरी जैसा महसूस कम हो सकता है.
नींबू पाचन के लिए अच्छा माना जाता है और पेट को हल्का रखने में मदद करता है. कई लोग बताते हैं कि शराब के साथ इसका इस्तेमाल करने पर अपच या भारीपन कम महसूस होता है.
कुछ लोग मानते हैं कि नींबू-नमक मिलाने से शराब का असर थोड़ी धीमी गति से चढ़ता है. इससे अचानक भारीपन या चक्कर जैसी परेशानी कम महसूस होती है. अगर ड्रिंक में नींबू न मिलाना चाहें तो पीने के बाद नींबू पानी भी लिया जा सकता है.