सर्दी में अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, फटे होंठ से तुरंत मिलेगा आराम
एबीपी लाइव | 25 Dec 2023 11:50 AM (IST)
1
शहद - शहद में मॉइश्चराइजिंग और हीलिंग गुण होते हैं. इसे लगाने से होंठ मुलायम और कोमल हो जाते हैं.
2
ग्लिसरीन - पेट्रोलियम जेली के साथ मिलाकर ग्लिसरीन लगाने से होंठों की खुश्की दूर होती है.
3
नींबू का रस - विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस होंठों को हेल्दी रखता है. इसे लगाने से डेड स्किन उतरती है.
4
एलोवेरा जेल - एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो होंठों को सूजन और जलन से बचाते हैं.
5
बादाम का तेल- बादाम का तेल होंठों पर सीधे लगाने की बजाय, उसे अच्छे से गर्म कर लें. फिर उंगलियों से तेल को होंठों पर लगाएं और 5 से 7 मिनट तक मलिश करें.