Aditi Rao Hydari के हुस्न के आगे फीकी हैं B-Town की बड़ी-बड़ी हसीनाएं, रॉयल लुक में Kareena Kapoor को भी देती हैं मात
ब्लैक साड़ी हर लड़की की पसंद होती है. अदिति भी इस साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. हैवी गोल्ड ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
आने वाले फेस्टिव सीज़न में आप भी अदिति की तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं. उन्होंने इस ग्रीन कलर की साड़ी को गजरे के साथ एक ट्रडिशनल टच दिया है.
यैलो कलर की बनारसी साड़ी को अदिति ने पिंक कलर के क्वाटर स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ टीमअप किया था. खूबसूरत ज्वैलरी के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
अगर आप भी अदिति राव हैदरी की तरह लोगों को अपने स्टाइल से कायल करना चाहती हैं तो देखें कैसे उन्होंने एक लूज़ डेनिम को प्रिंटेड नॉटेड क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया है.
सिर्फ साड़ी ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट्स में भी अदिति के स्टाइल का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. इस ब्लैक गाउन में वो बहुत ही प्यारी लग रही थीं.
अदिति हमेशा से अपने क्लासी और रॉयल लुक्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक प्रिंटेड लहंगे को मैंचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज़ के साथ केरी किया था. स्टेटमेंट चोकर ने बाकी की कसर पूरी कर दी थी.