Ananya Panday के वेकेशन वॉर्डरोब में Bikini की खूब सारी वैरायटी हैं, देखें उनके Best Bikini Look
अनन्या पांडे ब्लू बिकनी में कहर ढ़ा रही थी, जिसे उन्होंने एक स्टाइलिश श्रग के साथ पेयर किया था. अनन्या की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.
अनन्या ने एक खूबसूरत फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें एक ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और फ्रिल स्कर्ट थी. इसे उन्होंने स्ट्रॉ हैट के साथ पेयर करके अपने लुक को कम्पलीट किया.
वेकेशन पर जाने के लिए अनन्या पांडे पूरी तैयारी करके ही निकलती हैं. उन्होंने एक रंगीन बिकनी सेट का चुनाव किया. नो-मेकअप लुक अपनी निर्दोष त्वचा में एक्ट्रेस का ये लुक हर किसी का दिल जीत लेगा.
अनन्या पांडे ने एक बॉडीकॉन सनसेट-हाइटेड टाई-डाई ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने एक सिंपल शेल नेकलेस के साथ स्टाइल किया था. बिना मेकअप और बीच पर उनके लहराते बालों ने इस सिंपल मगर स्टाइलिश लुक को पूरा किया.
अनन्या पांडे की ये सनफ्लावर बिकनी हमारी फेवरेट है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं. धूम के नश्में के साथ अनन्या ने अपने लुक को और शानदार बनाया.