Alia Bhatt ने इन 6 शरारा सूट को पहनकर बढ़ाई फैंस की धड़कन, हर किसी का आ जाएगा दिल
आलिया भट्ट, सब्यसाची के इस खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट में बेहद हसीन लग रही हैं, जिसे सिंपल रखते हुए आलिया ने सोने के झुमके, मिनिमल मेकअप और एक स्लीक पोनीटेल के साथ स्टाइल किया.
आलिया भट्ट ने जयपुर में अपनी दोस्त की शादी के लिए सफेद रंग का शरारा सूट चुना. आप इस तरह के सूट को किसी भी समारोह के लिए चुन सकती हैं. इस सूट के साथ आलिया ने नो मेकअप लुक को अपनाया.
डिजाइनर अनीता डोंगरा के इस शरारा सेट को आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान पहना था. झुमके और कर्ल बालों के साथ, एक्ट्रेस एक देसी पटाका की तरह लग रही थी.
गर्मियों की शादियों में आप आलिया भट्ट के इस सनशाइन येलो कलर लुक में तारीफें लूट सकती हैं. आलिया ने इस लुक को ब्रेडेड हेयरस्टाइल और ग्लोई मेकअप के साथ पेयर किया था.
आलिया के इस रानी कलर के शरारा सूट पर किसी का भी दिल आ जाएगा, जिसे उन्होंने पारंपरिक आभूषणों के साथ स्टाइल किया था. स्लीक हेयर और सॉफ्ट मेकअप ने आलिया के लुक को पूरा किया.
पिछले कुछ वर्षों में, आलिया भट्ट ने अपने फैंस को कई शानदार लुक दिए हैं, लेकिन उनका ये कुर्ता, शरारा कॉम्बो काफी अलग है. एक सिंपल सूट को भी आलिया ने बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया है.