जब हुबहू मां Nita Ambani की तरह तैयार हुईं Mukesh Ambani की लाडली Isha Ambani, देखें उन खास मौकों की झलक
अंबानी परिवार जिनका केवल नाम ही काफी है. इस घर की बड़ी बहू हैं नीता अंबानी जो घर से लेकर बिजनेस तक बखूबी संभाल रही हैं. खासतौर से नीता अंबानी के स्टाइल के चर्चे अक्सर होते हैं. और मां के इस स्टाइल को बखूबी फॉलो करती हैं इस घर की लाडली ईशा अंबानी. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऐसे कई मौके आए हैं जब ईशा अंबानी हुबहू मां नीता अंबानी की कार्बन कॉपी लगीं. कई खास मौकों पर ईशा मां नीता अंबानी की तरह ही तैयार हुईं नजर आ चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हर लड़की सबसे पहले सजना अपनी मां को देखकर ही सीखती है और ईशा भी इससे अछूती नहीं रहीं. ईशा की उनकी मम्मी के साथ बॉन्डिंग के बारे में तो हम सब जानते ही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऐसे में कई बार ऐसा देखा गया जब ईशा और नीता अंबानी एक ही तरह के आउटफिट में नजर आईं. फिर चाहे बात वेस्टर्न ड्रेस की हो या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट की. (फोटो – सोशल मीडिया)
नीता अंबानी का अंदाज हमेशा सबसे जुदा नजर आता है. और जब ईशा मां नीता की तरह सजती हैं तो दोनों में एक दूसरे की झलक साफ दिखाई देती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अंबानी परिवार की लाडली की शादी में भी नीता अंबानी और ईशा अंबानी के कपड़े लगभग एक जैसे ही थे. और दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)