लगातार 7वीं बार पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहरा कर बनाया रिकॉर्ड, देखें तस्वीरों में
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी देश में चल रही तमाम योजनाओं के सफलताओं का जिक्र भी कर रही हैं, जिनमें- उज्जवला योजना, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, एमएसएममी में रिफॉर्म्स और कोरोना के दौरान लागू की गई आर्थिक नीतियों का भी जिक्र किया है.
लगातार सातवीं बार लाल किले पर तिरंगा फरहरा कर पीए मोदी देश के चौथे प्रधानमंत्री और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं. सात बार से ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह शामिल हैं.
भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगा फहरा कर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. लाल किले की प्राचारी पर लगातार सातवीं बार पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया है. इसी के साथ एक नया एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के तुरंत पहले ही पीएम को ‘राष्ट्रीय-गार्ड’ नेशनल-सैल्यूट दिया गया. राष्ट्रीय-गार्ड में तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस के कुल 32 जवान हैं.
इसके बाद प्रधानमंत्री अब देश को संबोधित कर रहे हैं. कोविड महामारी को देखते हुए इस साल स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा नहीं लिया.