दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल कौन सा है? जानें टॉप 7 अस्पतालों के नाम
दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल चीन के हेनान प्रांत में स्थित झेंग्झौ विश्वविद्यालय अस्पताल है, जिसमें 7,000 से अधिक बिस्तर हैं. यह एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो न केवल दुनियाभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि एक प्रमुख वर्ल्ड क्लास रिसर्च सेंटर के रूप में भी कार्य करता है.
चीन के चोंगडू शहर में स्थित वेस्ट चाइना मेडिकल सेंटर अस्पताल दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल माना जाता है. इस अस्पताल में बेड की क्षमता 4300 है.
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अस्पताल फिलीपींस के मान्दालुयोंग शहर में स्थित है. यह अस्पताल मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खासतौर पर जाना जाता है.
ताइवान का लिंगकू चांग गुंग मेमोरियल हॉस्पिटल 4,000 बेड के साथ दुनिया के चौथे सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल है. यह लिवर ट्रांसप्लांट जैसी जटिल सर्जरी के लिए फेमस है.
तुर्किए की राजधानी अंकारा में स्थित अंकारा बिलकेंट सिटी हॉस्पिटल यूरोप का सबसे बड़ा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा अस्पताल है. इसमें कुल बेड की संख्या 3810 है.
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में स्थित श्रीलंका नेशनल हॉस्पिटल दुनिया का छठा सबसे बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल में बेड की क्षमता 3404 है.
दुनिया का सातवां सबसे बड़ा अस्पताल 3200 बेड की क्षमता वाला क्रिस हानी बरगवनाथ अस्पताल है. यह दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में स्थित है.