इन लिपस्टिक की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, इन्हें न खरीदें तो इसी कीमत में आ जाएगा लग्जरी बंगला
कॉउचर ब्यूटी डायमंड लिपस्टिक- इस ब्रांड की लिपिस्टिक दुनिया की सबसे महंगी लिपिस्टिक मानी जाती है. जिसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इसकी एक लिपिस्टिक 93 करोड़ रुपए की आती है.
गुएरलेन किसकिस गोल्ड एंड डायमंड लिपस्टिक- इस लिपिस्टिक को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लिपिस्टिक माना जाता है. जिसकी कीमत 62 हजार डॉलर यानी 51 लाख 6 हजार रुपए है.
बॉन्ड नंबर 9- ये न्यूयॉर्क का बेस्ट ब्रांड है. जो साल 2019 में लांच किया गया था, हालांकि बहुत ही कम समय में ये लोगों का फेवरेट बन चुका है. जिसकी एक ट्यूब की कीमत 105 डॉलर यानी 8,649 लाख रुपए. साथ ही ये दुनिया की तीसरी सबसेे महंगी लिपस्टिक है.
सिस्ले हाइड्रेटेड लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक- ये एक इटालियन ब्रांड है. जो कई तरह के रंगों में उपलब्ध है. ये लिपिस्टिक स्पेशल तरीके से बनाई जाती है जिसकी कीमत 60 डॉलर यानी लगभग 4 हजार रुपए होती है.
ला प्रेरी सेलुलर लक्स लिपस्टिक- इस कंपनी की लिपिस्टिक नॉन स्टिकी और लॉन्ग लास्टिंग होती है, यही वजह है कि इसकी कीमतत 3,600 रुपए रखी गई है.