World Rat Day: सबसे पहले किस देश में पैदा हुए चूहे, कैसे पूरी दुनिया में पहुंचे?
आज से करीब दो साल पहले खबर आई थी कि पूरा न्यूजीलैंड चूहों से परेशान है. वहां पर इसके जड़ से खात्मे के लिए अभियान चल रहा था. आलम यह था कि जरा से चूहे के खात्मे के लिए सरकार को बड़ी-बड़ी नीतियां बनानी पड़ रही थीं.
सिर्फ इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड में चूहों की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि दूसरे जानवरों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा था. यहां तक कि न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी कीवी भी खतरे में था.
लेकिन सवाल अभी भी वही है कि सबसे पहले चूहे किस देश में पैदा हुए. दरअसल चूहों की उत्पत्ति सबसे पहले मध्य या उत्तरी चीन में हुई. यह शुरुआती नवपाषाण काल और कृषि के विकास का वक्त था.
चूहे पूरी दुनिया में जहाजों में छिपकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों तक पहुंच गए. आमतौर पर ये मनुष्य के साथ समुद्र के रास्ते किसी भी देश में चले जाते हैं.
काले चूहे एशिया से यूरोप की ओर पहुंचने वाले पहले शख्स हुआ करते थे. वे तकरीबन 3000 ई.पू. के आसपास व्यापारिक जहाजों पर भारत से मिस्र की यात्रा करते थे.
ऐसा माना जाता है कि चूहों में सर्वाइव करने की क्षमता सबसे ज्यादा है. बिलों में रहने वाले चूहे परमाणु हमला झेकने की ताकत रखते हैं.
प्लेग की बीमारी चूहों की वजह से ही फैलती है. प्लेग की महामारी के वक्त घरों से दर्जनों मरे हुए चूहे निकलते थे. जिसकी वजह से चौराहों पर चूहे का ढेर लग जाता था.