दुनिया के इस देश में निकलता है सबसे ज्यादा सोना, जानिए भारत का कौन सा नंबर?
भारत में सोने की कई खदानें हैं, जिनसे हर साल हजारों टन सोना निकाला जाता है, लेकिन क्या आप उस देश का नाम जानते हैं जहां दुनिया का सबसे ज्यादा सोना पाया जाता है? चलिए आपको इस देश के बारे में बताते हैं.
कई लोगों का मानना है कि दुबई जैसे खाड़ी देश जहां सोना काफी सस्ता है, वहां पर सोने का उत्पादन सबसे ज्यादा होता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. सबसे ज्यादा सोने के उत्पादन में भारत का पड़ोसी देश सबसे आगे है.
दुनिया का सबसे ज्यादा सोने के उत्पादन वाला देश चीन है. यहां कई सोने की खदाने हैं, जिनसे कई टन सोना निकाला जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में चीन में 380 टन सोने का उत्पादन किया गया था.
सोने के उत्पादन के मामले में चीन के बाद रूस और ऑस्ट्रेलिया का नंबर पर आता है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में रूस में 284 टन सोने का उत्पादन हुआ था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में 202 टन सोने का उत्पादन किया गया था.
दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का उत्पादन करने वाले देशों में चौथे नंबर पर कनाडा का नंबर आता है. इसके बाद इस लिस्ट में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का नाम आता है.
सोने की इतनी ज्यादा खपत होने के बाद भी उत्पादन के मामले में भारत दुनिया के टॉप-10 देशों में भी शुमार नहीं है. यहां तक कि भारत सोने का उत्पादन करने वाले टॉप-50 देशों में भी नहीं है.