ये है दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक, जिसकी कीमत में आ जाए दो-तीन लग्जरी फ्लैट
दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक का नाम एच. कॉउचर ब्यूटी डायमंड है, जिसकी कीमत आप सुन लेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. आप सोचेंगे कि इतनी कीमत में तो मैं 2-3 लग्जरी फ्लैट खरीद लूं.
तो जनाब इस महंगी लिपस्टिक की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये यानि कि 14 मिलियन डॉलर के आसपास है. इसके महंगे होने की वजह लिपस्टिक का केस है.
इस केस में 1200 से भी ज्यादा असली हीरे जड़े हुए हैं. इसके अलावा अगर कोई इस लिपस्टिक को खरीद लेता है तो लाइफटाइम रीफिल और ब्यूटी सर्विस भी मिलती है.
यानि कि अगर आप एक बार लिपस्टिक खरीदते हैं तो कभी भी इसके खत्म होने पर दोबारा खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि जिंदगी भर के लिए आपको इसमें रीफिलिंग मिलती रहेगी.
वहीं अगर दूसरी सबसे महंगी लिपस्टिक की बात करें तो यह Guerlain ब्रांड की लिपस्टिक है, जिसकी कीमत 51 लाख रुपये के आसपास है. इसके केस को 18 कैरेट के सॉलिड गोल्ड के जरिए बनाया गया है.
इसके केस पर भी 199 हीरे जड़े हुए हैं, जिसमें खरीदने वाला शख्स अपना नाम और डिजाइन खुद से कस्टमाइज करवा सकता है. ये चीजें सिर्फ मेकअप आइटम नहीं, बल्कि कलेक्शन के लिए भी हैं.
वहीं तीसरी महंगी लिपस्टिक की बात करें तो यह स्वारोस्की क्रिस्टल वाली रीफिलेबल लिपस्टिक है, जो कि 400 डॉलर में मिलती है. आप चाहें तो इसको भी खरीद सकते हैं.