World Largest Cave: ये है दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, जिसमें छिपी है अलग दुनिया, बादल, नदी और जंगल से लेकर बहुत कुछ है मौजूद
सोन डुंग गुफा वियतनाम में स्थित है. इस रहस्यमयी गुफा की खोज 1991 में एक लकड़हारे ने की थी. इसके बाद 2009 में इसे वैज्ञानिकों ने जांचा और इसे दुनिया की सबसे बड़ी गुफा का नाम दे दिया. इसके बाद साल 2013 में इसमें दूर-दूर से पर्यटक आने लगे.
सोन डुंग गुफा की ऊंचाई 200 मीटर और लंबाई करीब पांच किलोमीटर है. इस गुफा में बहुत सारे घने जंगल और खाई भी हैं. इसके अलावा इसके अंदर बहती हुई नदियां इस गुफा की खासियत है.
सोन डुंग गुफा को वियतनाम की ग्रेट वॉल भी कहा जाता है. ये कार्बोनिफेरस और पर्मियन चूना पत्थर से बनी हुई है. इस गुफा की उम्र करीब 20 से 50 साल तक आंकी गई है.
इस गुफा के अंदर गूंजने वाली हवा और आवाज बाहरी गेट तक सुनाई देती है. ये इतनी बड़ी है कि इसके अंदर खुद के बादल बनते और बरसते हैं. साइंटिस्ट ने गुफा की 200 मीटर की दीवार क्रॉस करके अंदर जाने-आने के दो रास्तों का पता लगाया. इसके अंदर के पूरे केव सिस्टम की ऊंचाई 656 फीट है.
सन डोंग के गलियारे का वॉल्यूम 3.84 करोड़ क्यूबिक मीटर, 9 किलोमीटर लंबा और चौड़ाई 650 फीट है. दरअसल ये इतना चौड़ा है कि इसमें एक बोइंग 747 सीधा गुजर सकता है. इस गुफा के अंदर एक तेज बहने वाली नदी चलती है, जिसकी वजह से गुफा बनी थी.
बरसात के मौसम में ये गुफा पानी से भर जाती है और इसमें जाना मुश्किल होता है. इस गुफा में दो बड़े सिंकहोल हैं, जो कि रोशनदान की तरह काम करते हैं. इन दोनों सिंकहोल के नीचे जंगल फैला है, जिसके पेड़ 30 मीटर से भी ऊंचे हैं.
साल 2010 में इस गुफा को नेशनल जियोग्राफिक ने मैप किया था. माना जाता है कि इस गुफा का सिर्फ 30% हिस्सा ही अभी एक्सप्लोर किया जा चुका है. हर सीजन में सिर्फ 1000 लोगों को ही यहां आने की इजाजत है और इसके लिए 3000 डॉलर चुकाने होते हैं.