ये हैं दुनिया की टॉप 10 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस, लिस्ट में भारत की एक भी नहीं
इस लिस्ट में पहला नाम कतर एयरवेज का है. यह कतर की सरकारी एयरलाइन कंपनी है, जिसके पास दुनिया के अत्याधुनिक पैसेंजर विमान हैं.
इसके बाद सिंगापुर एयरलाइन का नाम शामिल है. यह दुनिया की दूसरी सबसे बेस्ट एयरलाइंस है. इसके केबिन क्रू भी दुनिया में बेस्ट माने जाते हैं.
कैथे पैसिफिक हांगकांग की एयरलाइंस कंपनी है. यह अपने कर्मियों को कठोर ट्रेनिंग देती है, साथ ही साथ कम दुर्घटना के लिए भी जानी जाती है.
अमीरात एयरलाइंस यूएई की है. यह दुनिया की सबसे उन्नत वाइडबॉडी बेडे में से एक का संचालन करने के लिए जानी जाती है.
ऑल निप्पॉन एयरवेज जापान की एयरलाइंस कंपनी है. यह अपने सटीक परिचालन और सुरक्षा को लेकर दुनियाभर में जानी जाती है.
टर्किश एयरलाइंस यह अपने विस्तृत उड़ान नेटवर्क, बेहतरीन सेवा और आधुनिक बेड़े के लिए जानी जाती है. यह 120 से भी ज्यादा देशों में चलती है.
कोरियन एयरलाइंस यह साउथ कोरिया की टॉप एयरलाइन कंपनी है, जो कि वैश्विक सुरक्षा में लगातार प्रगति कर रही है.
जापान एयरलाइंस अपनी प्रीमियम सेवाओं, बेहतरीन कस्टमर एक्सपीरियंस और विश्व स्तरीय सुरक्षा के लिए जानी जाती है. इसके फाइव स्टार एयरलाइन कहा जाता है.
फिर आखिर में आती है हैनान एयरलाइंस जो कि चीन की है. इसे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में बेड़े के आकार के मामले में चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन कहा जाता है.