ये चीटियां कैसेे धीमी कर लेती हैं बढ़ती उम्र की रफ्तार, रोचक है रहस्य
एबीपी लाइव | 16 Mar 2024 12:27 PM (IST)
1
चीटियों में सबसे लंबी उम्र रानी चीटी की ही होती है. एक रानी चींटी की उम्र लंबी होती है, वो 20 साल भी जीवित रह सकती है.
2
वहीं उसकी मदद करने वाली श्रमिक चींटियां लगभग 45-60 दिन ही जीवित रहती हैं. यदि रानी चीटी मर जाती है तो कुछ ही दिनों में चींटियों की कालोनी नष्ट हो जाती है.
3
ऐसे में रानी चीटी को लंबी उम्र जीना होता है, ऐसे में जानवरों में उच्च ऊर्वरता और प्रजनन सफलता केे साथ जीवन की लंबाई कम हो जाती है.
4
वहीं रानी चीटीं दूसरी चीटियों की तुलना में 10 से 30 गुना ज्यादा जीती हैं. ऐसे में वो अपनी उम्र बढ़ाने के लिए एक खास तरह का इंसुलिन ब्लॉकर इस्तेमाल करती है. जिसके लिए वो शरीर के दो तंत्रों का उपयोग करती है.
5
ऐसे में इसका इंसानों पर कैसे प्रयोग किया जा सकता है, इसपर शोध चल रहा है कि कैसे इस इंसुलिन के जरिए इंसानों की उम्र बढ़ाई जा सकती है.