हर किसी को एक जैसा क्यों नजर नहीं आता इंद्रधनुष? वजह जान लेंगे तो उड़ जाएंगे होश
इंद्रधनुष देखने के बाद हर किसी के मन में अजीब सी खुशी होती है और प्रकृति की इस संरचना पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. वास्तव में बारिश के बाद इसका नजारा देखने लायक होता है.
आप जब भी इंद्रधनुष देखते हैं तो अन्य लोगों से भी इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए कहते हैं, लेकिन जैसा इंद्रधनुष आप देख पा रहे हैं, दूसरा व्यक्ति ठीक वैसा इंद्रधनुष नहीं देख पाता.
इंद्रधनुष को एक जैसा न देख पीछे विज्ञान छिपा है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता है. वास्तव में कोई भी दो लोग एक ही इंद्रधनुष को नहीं देख पाते. इसका कारण हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग क्षितिज का होना होता है.
दरअसल, इंद्रधनुष वास्तव में क्षितिज के ऊपर बारिश की बूंदों से रिफ्लेक्टिंग लाइट्स की वजह से दिखता है. हालांकि, हर व्यक्ति के लिए क्षितिज अलग-अलग हो सकता है, जिससे दो लोगों को कभी भी एक जैसा इंद्रधनुष नहीं दिखता.
प्रत्येक व्यक्ति का क्षितिज और सूर्य के सापेक्ष स्थिति भिन्न होती है, जिससे वे पानी के बूंदों से प्रकाश के अलग-अलग कोणों को देखते हैं. इसलिए जैसा इंद्रधनुष हमें दिख रहा है. जरूरी नहीं कि ठीक वैसा ही दूसरे व्यक्ति को भी दिखे
आसान भाषा में कहें तो इंद्रधनुष का केंद्रबिंदु हमारी आंख और सूर्य के बीच रेखा होती है, जो हर इंसान के लिए अलग-अलग हो सकती है. यही कारण है कि हर इंसान को एक अलग इंद्रधनुष दिखाई देता है.