Ghost Wedding: लाश से भी शादी कर सकती हैं इस देश की लड़कियां, कैसे होती है पूरी प्रक्रिया?
मरे हुए लोगों से शादी की प्रथा चीन की है. यह वहां पर करीब 3000 साल से चली आ रही है. इस प्रथा को मानने वालों का कहना है कि इससे वहां पर जो लोग अविवाहित होते हैं वो अकेला महसूस नहीं करते हैं.
इस प्रथा में जिंदा लोग मरे हुए लोगों की शादी करवाते हैं. इसमें एक रस्म ऐसी भी है, जिसमें जिंदा शख्स की शादी शव से करा दी जाती है.
जिस तरह एक जिंदा शख्स के लिए मैच मेकर रखा जाता है, वैसे ही चीन में भी मरे हुए लड़का या लड़की का परिवार उसके लिए मैक मेकर का काम करने के लिए फेंग शुई मास्टर रखते हैं.
इस भयानक शादी में किसी कुंवारे लड़के या लड़की की लाश को कब्रिस्तान से शादी वाली जगह तक लाया जाता है. वहां उसे दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर उसकी शादी कराई जाती है.
हालांकि ऐसा यहां के पिछड़े इलाकों में देखने को मिलता है. स्थानील लोगों का मानना है कि लड़के की मौत के बाद अगर उसकी कब्र के पड़ोस में किसी शादीशुदा महिला की कब्र बना दी जाए तो अगले जन्म में लड़का कुंवारा नहीं होता.
रिपोर्ट्स की मानें तो यहां इस तरह की शादी के लिए लड़कियों के शवों की कीमत लगाई जाती है. इसके लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं.
चीन की सरकार ने भले ही इस प्रथा को गैरकानूनी घोषित कर दिया हो, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी यह चल रही है.