Taj Mahal: पूर्णिमा को भी खुला रहने वाला ताजमहल इस दिन क्यों रहता है बंद? जानें इसके पीछे की सच्चाई
ताजमहल हर रोज सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक आगंतुकों के लिए खुला रहता है. हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक इसका दीदार करने के लिए आते हैं. आपको बता दें कि ताजमहल शुक्रवार के दिन बंद रहता है.
दरअसल ताजमहल परिसर के अंदर स्थित मस्जिद में शुक्रवार को नमाज पढ़ी जाती है. यही वजह है कि यह इस दिन बंद रहता है.
अगर आप ताजमहल की खूबसूरती का अनुभव करना चाहते हैं तो पूर्णिमा की रातों में रात 8:30 बजे से रात 12:30 बजे तक यहां आ सकते हैं. साथ ही पूर्णिया से दो दिन पहले और दो दिन बाद भी यहां काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
रमजान के महीने के दौरान रात्रि दर्शन को स्थगित कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि धार्मिक अनुष्ठानों का सम्मान बना रहे. हालांकि दिन में ताजमहल देखने की अनुमति होती है.
यहां पर विदेशी नागरिकों को दिन में प्रवेश के लिए ₹1100 का भुगतान करना होगा. इसमें पानी की बोतल, आगरा का नक्शा, बस या गोल्फ कार्ट से स्मारक तक परिवहन और संगमरमर की सुरक्षा के लिए जूते के कवर भी दिए जाएंगे. रात्रि दर्शन के लिए विदेशियों को 750 रुपए देने होंगे.
भारतीय नागरिकों को दिन में प्रवेश के लिए ₹50 का भुगतान करना होगा, जिसमें 15 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश बिल्कुल निशुल्क है. इसी के साथ रात्रि दर्शन टिकट की कीमत वयस्कों के लिए ₹510 और तीन से 15 साल के बच्चों के लिए ₹500 है.