Ambani Family Black Thread: अपने बेटों और बहुओं के हाथ पर काला धागा क्यों बांधती हैं नीता अंबानी, क्या है वजह?
अंबानी परिवार के लिए कपड़ों और ज्वैलरी पर लाखों रुपये खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने अपने घर में हुए हर फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेस और ज्वैलरी कैरी की थी.
हर बार उनका नया लुक और नई-नई एक्सेसरी देखने को मिलती है, लेकिन एक चीज नहीं बदलती है और वह अंबानी परिवार के हाथ में बंधने वाला काला धागा.
मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट या फिर ईशा अंबानी इन सभी के हाथों में आपको काला धागा जरूर देखने को मिलेगा.
आमतौर पर काला धागा बुरी नजर से बचने के लिए पहना जाता है. कुछ लोग इसे 24 घंटे बांधे रहते हैं.
ऐसी मान्यता है कि काला धागा बांधने से शनि दोष दूर होता है, बुरी नजर से बचाव होता है और सफलता भी मिलती है.
यही वजह है कि नीता अंबानी जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो उनके हाथ में हमेशा काला धागा जरूर देखने को मिलेगा. घर में कोई भी फंक्शन हो उनका पूरा परिवार काला धागा बांधे हुए दिखेगा.
उनकी बेटियां, बहुएं और बेटे चाहे ट्रेडिशनल या वेस्टर्न कोई भी आउटफिट कैरी करें, लेकिन काला धागा उनके हाथों में जरूर देखने को मिलता है. इसीलिए अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी अपने हर फंक्शन में इसे पहने दिखी थीं.