कैंसर जैसी बीमारी का ख़तरा होने के बाद भी मसालों में क्यों मिलाया जा रहा एथिलीन ऑक्साइड?
एबीपी लाइव | 29 Apr 2024 01:25 PM (IST)
1
एथिलीन ऑक्साइड ग्रुप 1 कार्सिनोजेन कैटेगरी में आता है. कार्सिनोजेन ऐसे पदार्थ होते हैं जिनसे कैंसर का ख़तरा भी हो सकता है.
2
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आख़िर इतने घातक होने के बाद भी मसालों में इसका इस्तेमाल किया क्यों जाता है.
3
एथिलीन ऑक्साइड एक रंगहीन और ज्वलनशील गैस होती है. इसका इस्तेमाल कृषि में कीटाणुनाशन के तौर पर किया जाता है.
4
कंपनियां अपने मसालों की गंध को तीव्र करने और स्टेरलाइजिंग एजेंट के रूप में एथिलीन ऑक्साइड का इस्तेमाल करती हैं.
5
ऐसे में मसालों को पैक करते समय एथिलीन ऑक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि मसाले ज़्यादा समय तक सुरक्षित रह सकें.