पैदा होने के बाद बच्चा रोता ही क्यों हैं, हंसता क्यों नहीं?
बच्चा जब मां के गर्भ से बाहर आता है, तो वह एकदम नई दुनिया में कदम रखता है. गर्भ के भीतर जहां तापमान स्थिर, रोशनी हल्की और आवाजें मंद होती हैं, वहीं बाहर की दुनिया ठंडी, तेज रोशनी वाली और शोर से भरी होती है.
इस अचानक बदलाव पर बच्चे का शरीर तुरंत प्रतिक्रिया देता है. यही प्रतिक्रिया रोने के रूप में सामने आती है, जो यह बताती है कि बच्चा जीवित है और उसका शरीर नए माहौल के साथ तालमेल बैठा रहा है.
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का पहला रोना उसकी सेहत का सबसे अहम संकेत होता है. गर्भ में रहते हुए बच्चे के फेफड़े पूरी तरह सक्रिय नहीं होते, क्योंकि उसे ऑक्सीजन नाल के जरिए मिलती है.
जन्म लेते ही उसे खुद सांस लेनी होती है. रोने के दौरान जब बच्चा जोर से सांस अंदर खींचता और बाहर छोड़ता है, तो उसके फेफड़े फैलते हैं और उनमें भरा तरल बाहर निकलता है. यही प्रक्रिया उसे स्वतंत्र रूप से सांस लेने के काबिल बनाती है.
पहला रोना सिर्फ आवाज नहीं, बल्कि शरीर के भीतर एक बड़ा बदलाव भी होता है. इस रोने से दिल तेजी से धड़कने लगता है और रक्त संचार का नया चक्र शुरू होता है. शरीर के हर हिस्से तक ऑक्सीजन पहुंचने लगती है.
इसलिए कई बार डॉक्टर बच्चे के रोने का इंतजार करते हैं, क्योंकि यह उसके हृदय और फेफड़ों के सही ढंग से काम करने का सबूत होता है. अक्सर सवाल उठता है कि बच्चा हंसता क्यों नहीं. दरअसल हंसी एक भावनात्मक और सामाजिक प्रतिक्रिया है, जो दिमाग के विकास से जुड़ी होती है.
जन्म के समय बच्चे का दिमाग सिर्फ बुनियादी जरूरतों पर काम करता है. भूख, ठंड, दर्द या असहजता जैसी भावनाओं को वह रोकर जाहिर करता है. हंसने के लिए उसे सुरक्षा, अपनापन और चेहरे पहचानने की क्षमता चाहिए, जो धीरे-धीरे हफ्तों और महीनों में विकसित होती है.
जन्म के बाद शुरुआती दिनों में रोना ही बच्चे की भाषा होता है. भूख लगने पर, डायपर गीला होने पर, नींद आने पर या पेट में गैस होने पर वह रोकर संकेत देता है. मां अक्सर अपने बच्चे के रोने के अलग-अलग सुर पहचानने लगती है. यही वजह है कि डॉक्टर रोने को परेशानी नहीं, बल्कि संचार का तरीका मानते हैं.