क्यों बार-बार भारतीयों को खींच लाता है थाईलैंड? शॉपिंग, ट्रैवल और एंटरटेनमेंट ही नहीं ये हैं असली वजह
सबसे पहली और बड़ी वजह है कि यहां वीजा ऑन अराइवल की सुविधा उपलब्ध है. थाईलैंड पहुंचते ही भारतीय पर्यटक एयरपोर्ट पर वीजा ले सकते हैं, जो 15 से 30 दिन तक वैध होता है.
इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो ऑनलाइन वीजा भी ले सकते हैं. इससे ट्रैवेल की प्लानिंग काफी आसान हो जाती है और लोग झंझट में पड़े बिना तुरंत ट्रैवल कर लेते हैं.
दूसरी वजह है कि थाईलैंड काफी बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन है. अगर आप विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो थाईलैंड आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. सिर्फ 25,000 से 40,000 रुपए में फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रैवल समेत 4 से 5 दिन की मस्त ट्रिप हो सकती है.
यही वजह है कि मिडिल क्लास से लेकर यंगस्टर्स तक यह जगह सबकी जेब में फिट हो जाती है. तीसरी वजह है यहां की नाइटलाइफ. बैंकॉक और पटाया की नाइटलाइफ दुनियाभर में मशहूर है.
पार्टी करने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. चाहे बैचलर पार्टी हो, दोस्तों का ग्रुप ट्रिप या फिर ऑफिस के कलीग्स के साथ घूमना हो, यहां का म्यूजिक, क्लब और बीच पर होने वाली पार्टियां हर किसी को अपनी तरफ खींच लेती हैं.
चौथी बड़ी वजह है यहां की शॉपिंग और स्ट्रीट फूड. भारतीयों को थाईलैंड के मार्केट्स काफी पसंद आते हैं. बैंकॉक का चाटुचक मार्केट, MBK मॉल या फिर पटाया के लोकल मार्केट, हर जगह सस्ती और अच्छी शॉपिंग का मजा मिलता है.
पांचवीं और आखिरी वजह है यहां की बीच लाइफ और एडवेंचर एक्टिविटीज. पटाया, फुकेट और क्राबी जैसे बीच पर लोग स्नॉर्कलिंग, एलिफेंट सफारी और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेते हैं. वहीं समुद्र के किनारे बैठकर सूरज ढलते देखना अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है.